लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 : मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ज़िले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय भिभौरी में हुआ

बेमेतरा 25 फ़रवरी 2024

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ज़िले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ज़िले के भिभौरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रंगोली ,भाषण ,निबंध प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप नोडल अधिकारी श्री जी.एस. भारद्वाज सर ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी  My bhart portal पर अपलोड करने का निर्देश प्राप्त हुआ है, स्वीप इकाई भिभौरी महाविद्यालय द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालय एवं बाजार दिवस पर सार्वजनिक जगहों पर मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
महाविद्यालय में गठित ईएलसी क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रमेश ध्रुव सर एवं नगर पंचायत भिभौरी के अन्य कर्मचारी की उपस्थिति में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर रामकृष्ण साहू, नेहा सिन्हा,अवनी दुबे, रेणुका सोनी, नीलमणि मानिकपुरी, गरिमा कैवर्त, अमित लाल, विश्वनाथ सर, मनीष साहू, मौसमी पन्ना, टिकेश्वरी साहू एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *