उल्लास कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को

19 हजार 752 परीक्षा केंद्र बनाए गए

2 लाख शिक्षार्थी सम्मिलित होंगे

रायपुर सेंट्रल जेल के 170 कैदी भी देंगे साक्षरता परीक्षा 

रायपुर, 16 मार्च 2024

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को किया गया है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में लगभग 19 हजार 752 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में प्रदेश के 2 लाख शिक्षार्थी सम्मिलित होंगे। रायपुर सेंट्रल जेल के 170 कैदी भी साक्षरता परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में किया जाएगा।

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मार्च 2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शिक्षार्थी सुविधा अनुसार उक्त समय के भीतर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। ऐसे शिक्षार्थी जिनका पूर्व में प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, जो मोहल्ला साक्षरता केंद्र में पढ़ाई किए हो अथवा जो बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, शामिल होंगे।

परीक्षा के संबंध में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा समुचित दिशा-निर्देश पूर्व में ही सभी जिले के अधिकारियों को प्रदान कर दिया गया है तथा संचालक द्वारा इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। इस परीक्षा की मॉनिटरिंग हेतु भारत सरकार एनसीईआरटी में स्थापित राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ की सलाहकार सुश्री ज्योति तिवारी छत्तीसगढ़ प्रवास आयी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *