PAK vs SL; Asia Cup 2023: हार के बाद मायूस बाबर आज़म ने दिया बड़ा बयान, “अंत में हमने अपने…”
Babar Azam After Lose vs Sri lanka: एशिया कप का अहम मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. जो भी टीम आज का मैच जीतेगी वह एशिया कप का फाइनल खेलेगी.
Babar Azam After Lose vs Sri lanka in Asia Cup 2023 Super Four: कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद चरिथ असलंका की प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा से प्रभावित सुपर चार चरण के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को भारत (IND vs SL Asia Cup 2023 Final) से होगा. पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस (Kushal Mendis Batting) की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की.
असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने इससे पहले 73 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 86 की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद (47 रन, 40 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 252 रन तक पहुंचाया. इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान अंतिम 10 ओवर में 102 रन जोड़ने में सफल रहा. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने भी शीर्ष क्रम में 69 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 52 रन बनाए.
हार के बाद बाबर आज़म ने कहा
इफ्तिखार बनाम शाहीन में अंत में, हमने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसलिए मैंने शाहीन को गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर हमने अंतिम ओवर के लिए जमान खान (Babar Azam on Zaman Khan) पर विश्वास किया. श्रीलंका ने वास्तव में अच्छा खेला, उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला, इसलिए वे जीते. (Babar Azam on Sl Team Win) हम अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छे नहीं थे, इसलिए हार गये. एक प्रमुख कारण जो अलग हो सकता था बीच के ओवरों में हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. उसकी कीमत हमें चुकानी पड़ी. हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, हम अच्छा अंत कर रहे हैं, लेकिन हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले रहे हैं.
बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया. मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिसके कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई. श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 252 रन का लक्ष्य मिला. श्रीलंका की तरफ से मथीसा पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 65 रन देकर तीन विकेट चटकाए. प्रमोद मदुसान ने 58 रन पर दो विकेट हासिल किए.