“हमें लग्जरी नहीं चाहिए लेकिन…”, वेस्टइंडीज बोर्ड के खराब मैनेजमेंट को लेकर भड़के हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya on West Indies Cricket: तीसरे वनडे में भारत ने शानदार जीत हासिल की. भारत ने 200 रनों से वेस्टइंडीज को हरा दिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही. भारत ने लगातार 13वीं बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है.

Hardik Pandya on West Indies Cricket:भारत (India) ने सीरीज का तीसरा वनडे मैच 200 रनों से जीतकर सीरीज 2-1 से जीत लिया. तीसरा वनडे में भारत की कप्तानी हार्दिक पंड्या ने की थी. बता दें कि एक बार फिर भारतीय इलेवन में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli-Rohit Sharma) शामिल नहीं थे. लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल की. बता दें कि भले ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की लेकिन भारत के कार्यकारी कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वेस्टइंडीज बोर्ड से नाखुश दिखे, मैच के बाद हार्दिक ने वेस्टइंडीज बोर्ड से शिकायत की और कहा कि जब टीमें आती है तो वेस्टइंडीज बोर्ड को उनको मैनेज करने को लेकर ध्यान देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *