“हमने तो आटा चक्की चलाकर उसे पढ़ाया ये तो…”बेटी के बिहार में 2nd टॉपर बनने पर बोले पिता

BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में गया की कोमल कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम से बिहार में सेकंड रैंक हासिल किया है. कोमल को इंटर परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

नई दिल्ली: 

BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड (Bihar Board) इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं परीक्षा रिजल्ट की घोषणा की है. बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में इस साल 83.7% विद्यार्थी पास हुए हैं. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्टीम में लड़कियों ने टॉप किया है. गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. हालांकि वह स्टेट सेकंड टॉपर और कॉमर्स में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. कोमल कुमारी गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा है. कोमल कुमारी, गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं. उनके पिताजी जीवन यापन करने के लिये घर में ही आटा चक्की चलाते हैं.

कोमल कुमारी को बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में कुल 500 में 474 नंबर मिले हैं जो कि 94.8 फीसदी है. कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. उसने कहा कि मेहनत के बदौलत यह संभव हो सका है. बता दें कि कोमल 10वीं के नतीजों में भी टॉपर थी. उसे 4357 अंक प्राप्त हुए थे और वह स्कूल टॉपर रही थी. कोमल ने अपनी सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि सबसे पहले कोई पेज खुद से पढ़ों, उसकी समरी तैयार कर लो. जिससे आपका माइंड डेवल करेगा और पढ़ते समय ब्रेक लेना बेहद जरूरी है.

अपने आगे के लक्ष्य के बारे में कोमल कहती है कि हम कॉमर्स स्ट्रीम से टीचर बनना चाहती हूं. अगले साल बोर्ड देने वाले छात्रों से कहा कि मेहनत और लगन के बूते वे भी बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकते हैं.

कोमल के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी आर्थिक हालत अच्छी नहीं है. वो एक आटा चक्की चलाकर बेटी को पढ़ाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह तो बेटी के मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अगर सहयोग मिलेगा तो वो अपनी बेटी की बेहतर जगह पढ़ाना चाहते हैं.

कोमल की मां ने कहा कि उनलोगों ने कभी भी बेटी पर पढ़ाई का कोई दबाव नहीं बनाया. साथी ही उन्होंने कहा कि बेटी काफी मेहनत करती थी. सफलता की उम्मीद थी लेकिन यह उम्मीद से बढ़कर परिणाम सामने आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *