नई शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया पर क्या-क्या है आरोप?

मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि भगवान आपकेस साथ हैं मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ है. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभु से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें.

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से CBI पूछताछ करेगी. इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आशंका जताई थी कि मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आप नेता आतिशी ने इसे लेकर कहा है कि सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय जाएंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी आजतक एक रुपए का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाई है. इससे पहले शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा था कि CBI मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लेगी.

क्यों उठे शराब नीति पर सवाल? 
1. थोक लाइसेंस धारकों का कमीशन बढ़ाकर 12% फ़िक्स किया
2. बड़ी कंपनियों की मोनॉपोली बढ़ाने के आरोप लगे
3. शराब सरकारी दुकानें नहीं केवल निजी दुकानें बेचेंगी
4. शराब दुकानदार भारी रियायत पर शराब बेच रहे थे
5. पहले से ज़्यादा बड़ी दुकानें खुलीं, चर्चा बढ़ी

मार्च 2021- मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति का एलान किया- नई शराब नीति की ख़ास बातें
\\\ अब शराब बस निजी क्षेत्र बेचेगा
\\\ न्यूनतम 500 वर्ग फ़ुट क्षेत्र में खुलेगी दुकान
\\\ दुकान का कोई भी काउंटर सड़क पर नहीं होगा
\\\ दिल्ली में शराब की दुकानों का समान वितरण
\\\ कुल दुकाने 850 थीं, उतनी ही रहेंगी
\\\ नई नीति से राजस्व 1500-2000 करोड़ रु बढ़ने की उम्मीद थी
\\\ नवंबर 2021 – नई शराब नीति लागू
\\\ मई 2022 – नए LG ने ज़िम्मा संभाला, मुख्य सचिव को जांच के निर्देश
\\\ जुलाई 2022 -मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर LG ने CBI जांच की सिफ़ारिश की
\\\ 19 अगस्त -मनीष सिसोदिया के घर पर CBI का छापा

ये समझना भी ज़रूरी है कि सिसोदिया से आज की पूछताछ क्यों अहम?
– अहम किरदार दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बना
-कार्टेलाइज़ेशन के आरोप वाले ज़्यादातर लोग गिरफ़्तार
– तेलंगाना के सीएम KCR की बेटी के कविता से भी पूछताछ हो चुकी
-कविता के पूर्व सीए बुच्ची बाबू गिरफ़्तार
-सत्येंद्रजैन से भी तिहाड़ जेल में एक्साइज़ नीति को लेकर पूछताछ
-CBI: सिसोदिया ने 7 बार मोबाइल सेट औ सिम कार्ड बदले थे, जब केस में गतिविधियां हो रही थीं
– जनवरी में सिसोदिया के दफ़्तर से कंप्यूटर ज़ब्त

सिसोदिया पर आरोप- मुख्य सचिव की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप 

  1. शराब कंपनियों को लाइसेंस फ़ीस में 144.36 करोड़ रु की छूट दी गई, कोविड में दुकान बंद रहने के नाम पर
  2. एक लाइसेंस आवेदक कंपनी को 30 करोड़ रु की रक़म लौटाई क्योंकि वो हवाई अड्डे क्षेत्र में ज़रूरी NOC लेने में नाकाम रही
  3.  विदेशी शराब पर 50 रु/केस की छूट दी गई
  4. 2021-22 में जिनको शराब के लाइसेंस मिले उनको टेंडर होने के बाद बेजा फ़ायदा पहुंचाया गया।
  5. मनीष सिसोदिया जो एक्साइज़ विभाग के मंत्री थे उन्होंने बड़े फ़ैसले किए और लागू करवाए जो तय प्रावधानों और नोटिफ़ाइड एक्साइज़ नीति के ख़िलाफ़ थे
  6. मनीष सिसोदिया ने शराब का साइसेंस लेने वालों को टेंडर होने के बाद आर्थिक फ़ायदे पहुंचाए जिससे सरकारी ख़ज़ाने को बहुत नुक़सान हुआ
  7.  ये सब उच्च सियासी स्तर पर quid pro quo दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *