धमतरी : मगरलोड में लिंक कोर्ट का सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने किया शुभारम्भ

जस्व मामलों के निराकरण के लिए क्षेत्रवासियों को मिलेगी प्रशासनिक सुविधा

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 11 जनवरी को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा में आगमन हुआ था। इस दौरान उनके द्वारा मगरलोड में सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के लिंक कोर्ट की स्थापना की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा के परिपालन में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में आज तहसील परिसर मगरलोड में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के लिंक कोर्ट मगरलोड में प्रारम्भ किया गया, जिसका शुभारम्भ सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मगरलोड श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगर पंचायत मगरलोड की अध्यक्ष श्रीमती नीतू साहू सहित श्री डीहूराम साहू, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद श्री सोनाल डेविड मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक डॉ. ध्रुव ने मगरलोडवासियों को अनुविभागीय अधिकारी लिंक कोर्ट के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादों को हमेशा पूरा किया है। इसी कड़ी में आज तहसील मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का लिंक कोर्ट प्रारंभ हुआ है। इससे तहसील क्षेत्र के अंतर्गत किसानों और आम जनता को राजस्व संबंधी प्रकरणों का जल्द ही निराकरण हो सकेगा। साथ ही स्थानीय लोगों को राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु प्रशासनिक सुविधा भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *