जशपुरनगर : मशहूर उद्योगपति आनंद महेंद्रा ने जशपुर जिले के दिव्यांग युवाओं द्वारा बनाए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद एलईडी लाइट,पावर बैंक, एनर्जी सेवर इक्विपमेंट की तारीफ की

जिला जशपुर में जिला प्रशासन की पहल एवं एडु वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षित दिव्यांग एवम जिले के अन्य दिव्यांग हितग्राहियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे एलईडी लाइट, पावर बैंक, एनर्जी सेवर इक्विपमेंट आदि का असेम्बलिंग कार्य डिजिएबल सेंटर जशपुर में किया जा रहा है। जिसमें जिले की दिव्यांग हितग्राही सिलमीना तिग्गा द्वार कार्य किया जा रहा है।
जिले की इस अनोखी पहल की टैरिफ मशहूर उद्योगपति श्री आनंद महिंद्रा द्वारा भी अपने टिविटर हैंडल से टिविट किया है और दिव्यांग युवाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया है।