कोविड सेंटर घोटाला : मुंबई में ED की 15 जगहों पर छापेमारी
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीएमसी में जो कोविड सेंटर बनाए गए उसका घोटाला सामने आया, चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि कैसे बिना एक्सपीरियंस वाली कंपनियों को तैयार किया गया. लोगों की जान के साथ कैसे खेला गया, जिसमें लोगों की मौत हुई.
मुंबई में कोविड सेंटर स्कैम मामले में ED ने 15 जगहों पर छापेमारी की है. शिवसेना के नेता संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर पर भी रेड चल रही है. कुछ अधिकारियों के यहां भी रेड चल रही है. 100 करोड़ के कोविड सेंटर घोटाले का आरोप है.
ईडी की छापेमारी पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि क्या करवाई की जा रही है, वो मुझे पता नहीं. बीएमसी में जो कोविड सेंटर बनाए गए उसका घोटाला सामने आया, चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि कैसे बिना एक्सपीरियंस वाली कंपनियों को तैयार किया गया. लोगों की जान के साथ कैसे खेला गया, जिसमें लोगों की मौत हुई. पुणे में तो एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी. सूरज चव्हाण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि इस संदर्भ में जिसका-जिसका कनेक्शन होगा, उनके यहां यह छापेमारी चल रही होगी.