VIDEO: शादी के बंधन में बंधी सिंगर कनिका कपूर, दुल्हन के लिबास में नजरें हटाना हुआ मुश्किल
नई दिल्ली: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने बिजनेसमैन गौतम के साथ बीते शुक्रवार को सात फेरे लिए. अब इनकी की फोटोज और वीडियोज भी सामने आने लगी हैं. शादी और सभी रस्मों का आयोजन लंदन में किया गया था. पिछले काफी वक्त से कनिका इसी कारण लंदन में हैं और उनकी हल्दी, मेहंदी की फोटोज भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कनिका का वेडिंग लुक वायरल
कनिका दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अब उनके फैन पेज पर उनका एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दुल्हन बनीं कनिका मंच पर जाती दिख रही हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए पीच कलर का खूबसूरत लहंगा चुना.
इसके साथ सिंगर ने हैवी ब्राइडल ज्वेलरी कैरी की है. इस लुक में वह इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि फैंस के बीच बार-बार उनके इस वीडियो को देखा जा रहा है.
कनिका ने की दूसरी शादी
गौरतलब है कि गौतम से कनिका ने दूसरी शादी की है. इससे पहले उन्होंने एनआई राज चंदोक (NRI Raj Chandok) से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे समारा, अयाना और युवराज हैं. कनिका और राज ने 2012 में एक दूसरे से तलाक ले लिया. इसके बाद कनिका ने सिर्फ अपने म्यूजिक करियर पर ही पूरा ध्यान दिया. अब 10 साल बाद कनिका ने गौतम के साथ फिर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है.
कनिका को मिली ढेरों शुभकामनाएं
अब सोशल मीडिया पर कनिका को इस सफर की शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. जहां एक ओर फैंस उनके ब्राइडल लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, वहीं, लोगों ने उनके लिए बेहद उत्साहित भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर कनिका की वेडिंग पिक्स और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं.