Bhool Bhulaiyaa 2 vs Dhaakad: ऐसा रहा कार्तिक आर्यन और कंगना की फिल्म का रिपोर्ट कार्ड, जानिए पहले दिन किसने की कितनी कमाई
ऐसा रहा स्क्रीन्स का गणित
यदि स्क्रीन्स की बात करें तो कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं कंगना रणौत की एक्शन फिल्म को भूल भुलैया 2 की तुलना में 1000 स्क्रीन्स कम मिली और यह देश भर में तकरीबन 2200 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई।
भूल भुलैया 2 बनाम धाकड़ शोज
पहले दिन भूल भुलैया 2 के सभी शोज की तकरीबन 35-40 फीसदी सीटें भरी रहीं। वहीं कंगना रणौत की ‘धाकड़’ की बात करें तो फिल्म के सुबह के शोज करीब-करीब खाली रहे। वहीं दोपहर बाद तक फिल्म की हालत और ज्यादा खराब होती चली गई। हालांकि फिल्म ‘धाकड़’ ने बॉक्स ऑफिस पर जितनी भी कमाई कि है वह इसके शाम के और रात के शोज की बदौलत की है।
भूल भुलैया 2 और धाकड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भूल भुलैया 2 आखिरकार बॉलीवुड को फिर से पटरी पर लाने और हिंदी सिनेमा में युगों के बाद कुछ जरूरी उत्साह वापस लाने की कोशिश कर रही है। स्रोतों के अनुसार, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर ने पहले ही दिन लगभग 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं कंगना रणौत की फिल्म मुश्किल से 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई।