मेहता ने बताया, ‘मेरे शरीर से खून बह रहा था। मैं घने जंगल में था। अगर मेरे पास ऐप्पल वॉच नहीं होती, तो मुझे ढूंढने में और ज्यादा समय लगता।’
बाद में मेहता को लोनावाला में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। इसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट किया गया और अगस्त में उन्हें आखिरकार डिस्चार्ज मिला। उनका कहना है कि अब वह ठीक से ‘रिकवर’ कर रहे हैं।
स्मित मेहता ने ऐप्पल के सीईओ टिम कुक को ईमेल लिखा और अपनी कहानी भी बताई। खास बात है कि पुणे के इस युवक को कुक ने जवाब देकर जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी। कुक ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि आप ठीक हो रहे हैं।’