कैमरे का सेंसर पकड़ लेगा अगर तोड़ा ट्रैफिक नियम, करेगा चालान, जानें किन इलाकों में लगे CCTV

यूपी की राजधानी लखनऊ में अब ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार किए जा रहे हैं। इसके लिए इलाकों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। खास बात है कि इन कैमरों में सेंसर होंगे जो नियम तोड़ने वालों को पकड़ेंगे।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में अब ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार किए जा रहे हैं। इसके लिए इलाकों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। खास बात है कि इन कैमरों में सेंसर होंगे जो ट्रेफिक नियम तोड़ने वालों का चालान करेंगे। गति सीमा से ऊपर फर्राटा भरना, उल्टी दिशा से निकलना, बिना हेल्मेट या सीट बेल्ट चलना आपकी जेब ढीली कर सकता है। ट्रैफिक कांस्टेबिल की निगाह से भले बच जाएं लेकिन चारों दिशाओं में लगे सेंसर से लैस कैमरे से नहीं बचेंगे। शहर के 38 और चौराहे ऑनलाइन चालान के लिए लगभग तैयार हैं।

स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में शनिवार को अध्यक्ष, कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब को अधिकारियों ने जानकारी दी है। शहर में मौजूदा समय 155 चौराहे आईटीएमएस व्यवस्था से संचालित हैं। कैमरे से चालान के लिए 48 चौराहों को चुना है।10 अन्य चौराहों पर काम चल रहा है। जो चौराहे तैयार हो चुके हैं वहां कैमरे, रेड लाइट सेंसर, तीन सवारी चलने वालों को चिह्नित करने के लिए सेंसर लग गए हैं। जैसे ही कोई नियम तोड़ेगा चालान कट जाएगा।

बनेंगे नए नो-वेंडिंग जोन
नए नो वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं। एक सप्ताह में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *