‘एक और सेल्फी लेने दो’ ढिंचैक पूजा का नया गाना रिलीज, इस बार बदला अंदाज
गाने के बोल हैं एक और सेल्फी लेने दो। इस गाने में वे अलग अंदाज में दिख रही हैं। गाने को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है लेकिन मजेदार बात यह है कि गाने में कमेंट सेक्शन को बंद रखा गया है।
सोशल मीडिया सेंसेशन ढिंचैक पूजा अब अपने नए गाने के साथ लोगों के सामने हाजिर हैं। इस गाने को सेल्फी मैंने ले ली आज का नया वर्जन माना जा रहा है। गाने के बोल हैं एक और सेल्फी लेने दो। इस गाने में वे अलग अंदाज में दिख रही हैं। गाने को ढिंचैक पूजा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है लेकिन मजेदार बात यह है कि गाने में कमेंट सेक्शन को बंद रखा गया है।
दरअसल, ढिंचैक पूजा का नया गाना ‘एक और सेल्फी लेने दो यार’ आठ मई को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। ढिंचैक पूजा का यह गाना पिछले गाने की तरह जबरदस्त तरीके से तो वायरल नहीं हआ है लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। धीर-धीरे इस गाने की तरफ यूजर्स का ध्यान जा रहा है। गाने के वीडियो में पूजा भी बदली हुई लग रही हैं। गाने में उनका फैशनेबल अंदाज भी दिखा है।
वीडियो को देखकर लग रहा है कि इस गाने की ज्यादातर शूटिंग होटल में हुई है। इसमें पूजा ने काफी वेट भी गेन किया है। ढिंचैक पूजा ने इस गाने को रिलीज करते ही कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया है। पूजा ने पहले भी जो गाने गए हैं, उसको लेकर उनको काफी ट्रोल किया जाता रहा है। शायद इसीलिए ऐसा किया गया है और उन्होंने कमेंट सेक्शन पहले ही बंद कर दिया।
सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने वाली ढिंचैक पूजा को उनके गाने ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ के बाद टीवी शो बिग-बॉस में भी बुलाया गया था। ढिंचैक पूजा 2017 में बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आई थीं। उनको गानों के लिए खूब ट्रोल किया गया लेकिन उन्होंने गाने रिलीज करना बंद नहीं किया। फिलहाल यहां देखें उनका नया गाना..