अम्बिकापुर : एमएमयू से अब तक 1 लाख 97 हजार से अधिक लोगों को मिला निःशुल्क ईलाज
सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 1 लाख 91 हजार 797 लोगों को निःशुल्क ईलाज मिला है। इस योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा शहर के स्लम क्षेत्र के गली-मोहल्लों में शिविर लगाया जाता है जिससे लोगों को छोटी-छोटी बीमारी के ईलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता। नगर निगम अम्बिकापुर में 4 एवं नगर पंचायत सीतापुर व लखनपुर में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट से कैम्प लगाए जा रहे हैं।
शुक्रवार को केदारपुर में लगाये गए स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय 59 वर्षीय झुंगुर राम स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे। उसे घुटने में दर्द और बीपी की शिकायत थी। एमएमयू में उपस्थित डॉक्टर ने उनका स्वास्थ्य जांच कर उसे जेलक्रीम और टेबलेट प्रदान किया गया। इसके साथ ही बीपी की जांच करके निःशुल्क बीपी की दवा प्रदान की। झुंगुर राम ने बताया कि मैं मज़दूरी करके जीवन यापन करता हूँ। समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श और निःशुल्क दवा लेने के लिए एमएमयू में आता हूँ। निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूँ।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिले में कुल 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। पांचों एमएमयू में प्रतिदिन औसतन 74 लोगों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया जाता है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमें कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ निःशुल्क लैब टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट दिया किया जाता है।
31 दिसंबर 2022 तक शहरी क्षेत्रों में एमएमयू द्वारा कुल 2605 कैम्प लगाकर 1 लाख 84 हजार 834 लोगों का निःशुल्क ईलाज किया गया है। इनमें से कुल 1 लाख 37 हजार 354 लोगों को ईलाज कर दवा का वितरण, 37 हजार 646 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है।