अमरनाथ यात्रियों से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कम से कम 20 घायल, सामने घटना कैमरे में कैद

साउथ जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस डंप ट्रक से टकरा गई। इसमें करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस के जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड इलाके में एक ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर यह हादसा हुआ। गनीमत है कि घटना में किसी की जान नहीं गई है।

वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चौराहे पर आकर एक डंप ट्रक रुकता है। थोड़ी ही देर बाद पीछे से तेज स्पीड में बस आती है और ट्रक को टक्कर मारती है। ट्रक इसके बाद धीरे-धीरे चलता है और टर्न लेता है। घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी डर गए। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की वजह से पहलगाम और बालताल के रास्ते से होने वाली अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को अगले निर्देश तक बैस कैंप में रहने को कहा है। मौसम साफ होने के बाद यात्रा शुरू करने पर फैसला किया जाएगा। वहीं जानकारी के मुताबिक जम्मू से 5449 यात्रियों का जत्था कश्मीर के लिए रवाना किया गया है। बालताल और पहलगाम मार्ग पर बारिश लगातार हो रही है। ऐसे में भूस्खलन के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *