खास अंदाज में की थी नसीरुद्दीन शाह ने रत्ना पाठक से शादी, इस शादी में न फेरे हुए थे, न पढ़ी गई थी निकाह,

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से मुस्लिम एक्टर्स ने हिंदू से शादी की है, लेकिन यहां आपको जिस एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी शादी बेहद खास और अलग थी। एक्ट्रेस रत्ना पाठक (Ratna Pathak) ने एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) संग अपनी शादी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी धर्म, रिति-रिवाज और दिखावों से बेहद अलग थी। रत्ना और नसीर की शादी कैसे थी, आइए रत्ना पाठक से ही जानें।

साल 1975 में नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक पहली बार एक दूसरे से मिले थे। नसीर का तब तक अपनी पहली पत्नी से तलाक भी हो चुका था।

नसीर और रत्ना की ये मुलाकात प्यार में बदली और दोनों लंबे समय तक लिव-इन में रहने के बाद 1 अप्रैल 1982 को अपने रिश्ते को पति-पत्नी का नाम दे दिया था। रत्ना और नसीर ने बेहद रोमांटिक अंदाज में अपनी शादी की, लेकिन सात फेरे या निकाह पढ़ने जैसा दोनों ने कुछ नहीं किया था। रत्ना पाठक ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू में बताया था कि नसीर संग उनकी शादी काफी अलग थी।

रत्ना ने बताया था कि उनकी शादी में कोई रस्म नहीं थी। न कोई स्पेशल काम नहीं किया गया था, जो आमतौर पर शादियों में किया जाता है। बावजूद उनकी शादी शानदार थी।

रत्ना ने बताया था कि उनकी शादी ऐसी थी जहां दूल्हा और दुल्हन खूब मस्ती करते हैं। उस दिन दोनों समुद्र किनारे गए, तैराकी की, शराब पी। उस वक्त कोई रस्म नहीं हुई थी और ना ही विदाई जैसा किसी तरह का रोना-धोना हुआ था। रत्ना पाठक का कहना था कि वह तो अपने बेटे विवान शाह और इमाद शाह के लिए भी इसी तरह की शादी पसंद करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *