जगदलपुर : वार्षिक जिला योजना तैयार करने हेतु 18 एवं 25 अगस्त को कार्यशाला सह प्रशिक्षण (वर्चुअल)
बस्तर जिले की वार्षिक जिला योजना वर्ष 2022-23 तैयार करने हेतु पंचायत स्तर में योजना तैयार कर विकासखंड स्तर पर समेकित किया जाना है। विकासखंड स्तर पर 18 एवं 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कार्यशाला सह प्रशिक्षण (वर्चुअल) आयोजित किया जाएगा। कार्याशाला में विकासखंड स्तरीय जनप्रतिनिधि, विकसखंड स्तरीय अधिकारी, क्लस्टर स्तरीय अधिकारी और पंचायत सचिव को स्वयं के मोबाइल से जुड़ने अथवा जनपद कार्यालय के सभा-कक्ष में उपस्थित होने कहा गया है। कार्यालय जिला योजना एवं सांख्यिकी द्वारा कार्यशाला सह प्रशिक्षण में शामिल होने वालो की सहायता के लिए कार्यालय के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री गर्गाचार्य पानीग्राही 9131318846 को प्रशिक्षण हेतु लिंक शेयर करने की जिम्मेदारी दी गई है।