गौरेला पेंड्रा मरवाही:स्व. श्री बिसाहूदास मंहत की पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया किसानो, वरिष्ठ नागरिकों और कलाकारों का सम्मान
स्व. श्री बिसाहूदास महंत के पुण्यतिथि के अवसर पर आज हाई स्कूल स्विमिंग पूल के सामने पेंड्रा में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत,रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की उपस्थिति में आज जिले के किसानो, वरिष्ठ नागरिकों और
प्रसिद्ध सूफी गायक पदमश्री डॉ भारती बंधु सहित कबीर गायन की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का सम्मान शॉल, श्रीफल, पुस्तिका और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में स्व. श्री बिसाहूदास महंत को सभी ने श्रद्धांजलि दी।