‘संविधान की मूल भावना को चोट पहुंचाई गई’, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद बोले- हमारी सांस्कृतिक परंपरा शांति की समर्थक

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। विवेकानंद एयरपोर्ट पर उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि सरकार और समाज दोनों यही चाहते हैं कि देश में शांति रहे।

केंद्र सरकार के जल संसाधन मंत्री प्रहलाद पटेल शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि सरकार और समाज दोनों यही चाहते हैं कि देश में शांति रहे। हमारी सांस्कृतिक परंपरा भी शांति की समर्थक है। हम सबको कानून के दायरे में रहकर विचार करना पड़ेगा। हमारे संविधान की मूल भावना और सांस्कृतिक मर्यादाएं हैं, जिसे बहुत बड़ी चोट पहुंचाई गई है।

प्रहलाद पटेल ने कहा कि उदयपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए टिप्पणी की है। अब उसके बाद कोई टिप्पणी नहीं आनी चाहिए। बता दें कि उदयपुर में रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को टेलर कन्हैया लाल को उसकी दुकान में चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। कन्हैया का दोष सिर्फ इतना था कि उसने भाजपा की निष्कासित प्रवक्ता का समर्थन किया था। इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश है।

महाराष्ट्र में अपने बोझ के कारण दब कांग्रेस
महाराष्ट्र की सियासत पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि वहां की जनता ने कांग्रेसियों को जनादेश नहीं दिया था। कांग्रेस खुद अपने बोझ के कारण दब गई है। महाराष्ट्र की परिस्थिति को लेकर कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस खुद ही जिम्मेदार है। कांग्रेसी केवल भटकाने का काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन की सरकार गिर चुकी है। भाजपा के साथ मिलकर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने सरकार बनाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *