रायपुर : मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने घोषित किया छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2022 के परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने निवास कार्यालय में घोषित किया। उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. आई. ए. अंसारी सहित छ.ग.मदरसा बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा में 92.69 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 94.03 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 83.33 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 96.55 प्रतिशत, उर्दू अदीब एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम में बालक 95.24 प्रतिशत तथा बालिका 90 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा कला संकाय में बालक 91.11 प्रतिशत तथा बालिका शत-प्रतिशत, विज्ञान संकाय में बालक 94.44 प्रतिशत तथा बालिका शत-प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में बालक 80 प्रतिशत तथा बालिका शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा में बालक-बालिका शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में भी बालक-बालिका शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम परीक्षार्थीगण छ.ग.मदरसा बोर्ड की वेब साइट http://result.cgmadarsaboard.in/result पर देख सकते हैं।