Laal Singh Chaddha Trailer सामने आते ही फैन्स ने दिया मिला-जुला रिएक्शन, यहां महसूस हुई कमी
Laal Singh Chaddha Trailer Reaction: आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर सामने ही लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने इस ट्रेलर में कमियां भी गिनाई हैं।
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का मच अवेटेड ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म के ट्रेलर को IPL 2022 के फिनाले के दौरान ही रिलीज किया गया। खुद आमिर खान ने इस फिल्म के नेशनल टेलीविजन पर लॉन्च किया। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर (Laal Singh Chaddha Trailer) सामने आते ही आमिर खान के फैन्स खुशी के फूले नहीं समा रहे हैं। हर कोई इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रहा है। ऐसे में ट्रेलर पर लगातार लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जहां कुछ लोगों को लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर काफी पसंद आ आया है। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसमें कई खामियां भी नजर आईं।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को देखने के बाद कई लोग तो इसे ब्लॉकबस्टर भी कह रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया है, ‘यह फिल्म करोड़ों रुपये कमाने वाली है।’ एक दूसरे शख्स ने ट्वीट किया है, ‘लाल सिंह चड्ढा सुपर-डुपर हिट होगी। ट्रेलर धांसू है।’ फिल्म के ट्रेलर में कई लोगों ने गलतियां भी गिनाई हैं। एक शख्स ने लिखा है, ‘ट्रेलर में इमोशन की कमी खूब लगी।’