Tata की कंपनी को सरकार से मिला ऑर्डर, अचानक बढ़ गई शेयर की खरीदारी

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को एसजेवीएन लिमिटेड से 5,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद Tata Power के शेयर की खरीदारी अचानक बढ़ गई। शेयर भाव एक फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है।

टाटा समूह की कंपनी Tata Power को सरकार की ओर से एक ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद Tata Power के शेयर की खरीदारी अचानक बढ़ गई। गुरुवार के कारोबार में Tata Power का शेयर भाव एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर 247.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 79,100 करोड़ रुपये रहा।

Tata Power को मिले ऑर्डर की डिटेल: टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को सार्वजानिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड से 5,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर एक हजार मेगावाट वाली परियोजना के लिए सौर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) को लेकर है। इस ईपीसी ऑर्डर को ‘मेक इन इंडिया’ बैटरी और मॉड्यूल के उपयोग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

24 माह की डेडलाइन: इस परियोजना को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (सीपीएसयू) योजना के तहत विकसित किया जाएगा और इसे 24 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि राजस्थान में 5,000 एकड़ भूमि में फैली इस परियोजना का लक्ष्य लगभग 22,87,128 किलो कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। इससे करीब 250 करोड़ यूनिट सालाना बिजली पैदा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *