Urfi Javed Dance: ना जींस टॉप, ना शॉर्ट ड्रेस, ईद के मौके पर उर्फी ने ढाया साड़ी में कहर, पर ब्लाउज पर आकर अटक गईं निगाहें
rfi Javed Dance Video: ईद के मौके पर भी उर्फी जावेद (Urfi Javed) का स्टाइल जबरदस्त दिखा. लेकिन खास बात ये रही कि इस बार उर्फी ना जींस टॉप में दिखीं और ना ही शॉर्ट ड्रेस में उन्होंने कहर ढाया बल्कि साड़ी में नजर आई उर्फी ने चाहने वालों का दिन बना दिया. उर्फी जावेद ने साड़ी (Urf Javed saree) पहन जबरदस्त डांस किया और अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद भी दे डाली.
ब्लाउज पर आकर अटकी निगाहे
उर्फी जावेद का दूसरा नाम है स्टाइल और इसलिए साड़ी को भी स्टाइलिश बनाना उन्हें अच्छे से आता है. ईद के मौके पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. साड़ी पहनकर निकलीं उर्फी की अदाएं तो लाजवाब थी ही लेकिन उनके स्टाइलिश ब्लाउज पर आकर हर किसी की निगाहें थम गई. साड़ी में ग्लैमर का तड़का उर्फी ने खूब लगाया. और उस पर उनका डांस ….क्या कहना.
उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – आप सभी को ईद मुबारक इस खूबसूरत गाने के साथ.
इफ्तार पार्टी की इन्जॉय
ईद की मुबारकबाद देने से पहले उर्फी जावेद ने इफ्तार पार्टी की वीडियो भी शेयर की थी. जिसके बैकग्राउंड में बेहद ही खूबसूरत गाना बजता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में उर्फी बेहद ही अलग और शानदार अंदाज में नजर आई थीं और इसलिए उनकी ये वीडियो काफी पसंद की गई.
स्टाइल से लूट लेती हैं दिल
वैसे उर्फी जावेद अपने स्टाइल के लिए ही जानी जाती हैं. वो जैसे ही घर से निकलती हैं तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. उनका अंदाज देख लोग दांतो तले उंगलिया दबा लेते हैं. कभी ये हसीना खुद को फूलों से ढक लेती हैं तो कभी प्लास्टिक से बनी ड्रेस पहन खूब सुर्खियां बटोरती हैं.