अमित शाह के भोपाल दौरे पर कमलनाथ ने कही ये बात, बोले- जनता हो गई है समझदार

भोपाल:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं और भोपाल पहुंच गए हैं. अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमित शाह के मध्यप्रदेश आने पर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि अमित शाह जी का मध्यप्रदेश में स्वागत है. वो प्रदेश आएं और देखें कि प्रदेश की हालत कितनी बुरी है. राज्‍य में जो कलाकारी हो रही है, मध्यप्रदेश में जिस प्रकार का धोखा दिया जा रहा है और जहां हर वर्ग परेशान है उसको भी देखें.
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान पर वार करते हुए उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री केवल घोषणाएं और एक्टिंग करते हैं और वो सोचते हैं कि जनता समझती नहीं है, लेकिन जनता आज बहुत समझदार है.

प्रदेश का राजनीतिक पारा गरम
मध्‍यप्रदेश में आज सियासी पारा गरम है. जहां एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित मेगा इवेंट में शिरकत कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ रतलाम में जनाक्रोश रैली को संबोधित करने जा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज रतलाम के अबंडेकर ग्राउंड में पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से मुलाकात कर संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार वो आज करीब 40 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि कमलनाथ रतलाम में मंडल बूथ सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. रतलाम के कार्यक्रम को 2023 की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने कमलनाथ के अध्यक्ष रहते हुए ही लड़ा था. जिसमें पार्टी को सफलता मिली थी और इसी के चलते कांग्रेस ने एक बार फिर 2023 विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी कमलनाथ को दी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी से चुनाव के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *