फिर रिकवरी के ट्रैक पर लौटा बाजार, सेंसेक्स में 701 अंक की बढ़त, निफ्टी में रौनक

Share Market live Update: दो दिन बाद आज फिर शेयर बाजार में रौनक लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी आज उछाल के साथ बंद हुए। BSE आज 701.67 अंक या फिर 1.23% प्रतिशत की उछाल के साथ 57521.06 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 206.65 अंक की उछाल के साथ 17245.05 अंक पर क्लोज हुआ।

सेंसेक्स में आज हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे अधिक 4.33% की उछाल देखने को मिली। एशियन पेंट्स, पाॅवर ग्रिड, एनटीपीसी के शेयरों में भी दो प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। एयरटेल का शेयर 0.84% की गिरावट के साथ बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक के शेयर भी लाल निशान के नीचे बंद हुए।

लगातार दो दिनों से चली आ रही गिरावट के बाद आज शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन को 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स ने 477.05 अंक की उछाल के साथ 57,296.44 अंक पर खुला। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी 151.1 अंकों की उछाल के साथ 17,189.50 अंक पर खुला। हालांकि, सुबह 9:40 बजे सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट देखने को मिली है। बता दें, कल यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

सेंसेक्स में आज सुबह एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 2.28% की उछाल देखने को मिली है। सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयरों भी प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे। दूसरी तरफ टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, टायटन जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सबसे अधिक नुकसान आज एचसीएल टेक और भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *