Heat Wave in India : अप्रैल में गर्मी सारे रेकॉर्ड तोड़ देगी, अगले 4 दिन प्रचंड गर्मी, लू जलाएगी

नई दिल्ली : अप्रैल में गर्मी सारे रेकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। तमाम जगहों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस के करीब या उससे भी पार जा चुका है। मौसम विभाग (Indian Meterological Department) ने अगले 4 दिनों तक पूरे उत्तर और मध्य भारत में भीषण लू (extreme heatwave) की भविष्यवाणी की है। इसी के साथ देश में ये महीना गर्मी के सारे रेकॉर्ड तोड़ने की ओर है। ये भारत में अबतक का सबसे गर्म अप्रैल (Hottest April in India ) बनने की ओर है।

देश के ज्यादातर हिस्सों में लू के थपेड़ों से राहत नहीं
देश के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। ईस्ट, सेन्ट्रल और नॉर्थवेस्ट इंडिया में 2 मई तक भीषण लू चलने का पूर्वानुमान है। यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अगले 4-5 दिनों तक लू के थपेड़े बेहाल करेंगे। आईएमडी ने पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में एक्स्ट्रीम हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नॉर्थवेस्ट इंडिया के बाकी हिस्सों और मध्य भारत के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

ज्यादातर जगह पारा 45 के पार
देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। यूपी के हाथरस में तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हरियाणा के हिसार में 46, पंजाब के पटियाला और यूपी के प्रयागराज में 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली-एनसीआर में पारा 46 के करीब रहा। दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में पारा 46 रहा। मुंगेशपुर में 45.8 और गुरुग्राम में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

शनिवार को दिल्ली, पंजाब, यूपी को मिल सकती है थोड़ी राहत
30 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी आ सकती है। छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो इन इलाकों को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

दिन के तापमान में 2 डिग्री तक होगा इजाफा
आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा देखने को मिल सकता है। इसी तरह पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी दिन के तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

मई मध्य के बाद जितना पारा चढ़ता था अभी वहां पहुंच गया
आईएमडी के मुताबिक पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। इसी तरह हरियाणा में ये सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। बुधवार से ही इन दोनों राज्यों में रोजाना औसतन 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा है। आम तौर पर मई के आखिरी 15 दिनों में ऐसा देखने को मिलता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *