उत्तर बस्तर कांकेर : सी-मार्ट क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन

राज्य शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत संचालित महिला स्व-सहायता समूहा, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारो, कुम्भकारो अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समूचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए इनका व्यवसायिक ढंग से मार्केटिंग किया जायेगा, जिससे सभी उद्योमियों को  अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। इस उद््देश की पूर्ति के लिए जिला मुख्यालय में सी-मार्ट की स्थापना किया जायेगा। योजना के क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु कलेक्टर श्री चन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के सदस्य सचिव वन मण्डलाधिकारी सह प्रबंध संचालक जिला यूनियन कांकेर को बनाया गया है। वनमण्डाधिकारी भानुप्रतापपुर (पूर्व/पश्चिम), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर, महाप्रबंधक उद्योग, उप संचालक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विकास केन्द्र, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कांकेर, प्रबंधक जिला ग्रामोद्योग, सहायक संचालक रेशम, सहायक संचालक उद्यान, डीएमएम बिहान जिला पंचायत कांकेर, डीपीएम जिला पंचायत, प्रबंधक हस्तशिल्प नारायणपुर और प्रबंधक हथकरधा जगदलपुर को सदस्य बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *