Constable Recruitment 2021: 25 हजार पदों के लिए आवेदन का अंतिम मौका, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
SSC GD Constable 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC), SSC GD Constable 2021 पंजीकरण प्रक्रिया 31 अगस्त, 2021 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 25,271 पदों की रिक्ति को पूरा करना है। SSC GD Constable 2021 भर्ती का रजिस्ट्रेशन लिंक SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में कुल 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल रिक्त पदों की संख्या 25,271 है इनमें से, बीएसएफ के 7545 पद, सीआईएसफ के 8464 पद, एसएसबी के 3806 पद, आईटीबीपी के 1431 पद और एसएसएफ के 240 पद शामिल हैं।
SSC GD Constable 2021: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘अप्लाई’ मेनू पर जाएं।
स्टेप 3: आवश्यक विवरण दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
स्टेप 4: उम्मीदवार के उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप 5: आवेदन पत्र भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट लें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।