सूरजपुर : केवरा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में बेचे जा रहे धान बीज अमानक, विक्रय पर लगा प्रतिबंध
उप संचालक कृषि के आदेशानुसार बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983 में दिये गये प्रावधान के अनुसार बीज निरीक्षको द्वारा बीज विक्रय केन्द्र में भण्डारित बीजो का नमूना लिया जाकर परीक्षण के लिए राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशाला छ.ग. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्थान इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय परिसर रायपुर भेजा गया था। बीज परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त परीक्षण परिणाम पत्र 24 अगस्त के अनुसार नमूना स्थल विकासखंड भैयाथान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केवरा का लॉट नंबर नवंबर 20-34-61-09 सीआई 31.20 क्विंटल एमटीयू-1010 किस्म की धान नमूना परीक्षण उपरांत अमानक स्तर का पाया गया है।
लॉट का धान बीज कीट क्षति एवं कवक से ग्रसित होने के कारण अमानक स्तर का पाये जाने के फलस्वरुप कृषि बीज नियंत्रण 1983 के प्रावधान के अनुसार धारा 11 में प्रदत्त अधिकारो का उपयोग कर बीज विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।