RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card Updates: रेलवे में सरकारी नौकरी, इसके बाद होगा साफ, कब किसका एग्जाम

RRB Group D Admit Card 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के तहत रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती चल रही हैं। आपने ने इसके लिए आवेदन किया था तो आपको भी अपने एडमिट कार्ड का इंतजार होगा। इसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि कब किसका एग्जाम होना है। उम्मीद है कि एग्जाम आरआरबी एनटीपीसी की तरह ही कराए जाएंगे। क्योंकि इसमें कैंडिडेट्स की संख्या आरआरबी एनटीपीसी की तुलना में ज्यादा है। इसके लिए भी सबसे पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर भी जारी किए जाएंगे।

ग्रुप डी एग्जाम डेट जारी करने के बाद आरआरबी द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड और यात्रा पास जारी किया जाएगा। यात्रा पास और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। RRB Group D परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 अन्य भाषाओं में भी आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जनरल साइंस, मैथ, जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *