रायपुर : कर्रानाला व्यपवर्तन के कटऑफ निर्माण एवं नहर मरम्मत के लिए 2.03 करोड़ की स्वीकृति

DJLMXFMXe¶FÔ²F ¨FF`IY IYF ´»FFBÊ AFZ½FS d¶FiªF IYF d³F¸FFʯF ´FS £F¶FS ÀF°Fe¿F ´FFÔ¯OZ
छत्तीसगढ़ शासन के जलसंसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड स्थित कर्रानाला व्यपवर्तन योजना के अपस्ट्रीम में जमा डिपॉजिट को हटाने, कटऑफ के निर्माण एवं नहर मरम्मत कार्य के लिए 2 करोड़ 3 लाख 28 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है। इस कार्य को पूरा कराने से 878 एकड़ में सिंचाई की कमी को पूरा किए जाने के साथ ही इस व्यपवर्तन के माध्यम से कुल 1228 एकड़ में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।