यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न 347 पदों पर निकाली भर्ती, 3 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 347 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स 03 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या- 347
योग्यता: कैंडिडेट्स के पास 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में बीटेक डिग्री होल्डर भी इन कैंडिडेट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
जरूरी तारीखें-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 अगस्त
आवेदन की आखिरी तारीख- 03 सितंबर
परीक्षा की तारीख- 09 अक्टूबर
सिलेक्शन प्रोसेस: आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस: जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 850 रुपए, अन्य सभी कैटेगरी- कोई फीस नहीं
ऐसे करें आवेदन:- कैंडिडेट्स इन पदों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in के जरिए 03 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।