नारायणपुर : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठि 16 अगस्त को
भारत सरकार पचंायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 16 अगस्त 2021 को दोपहर 3 बजे कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मनाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कष्यप करेंगे। जिला स्तरीय संगोष्ठी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से उक्त कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने का आग्रह किया है।