सूरजपुर : कीट के सर्वेक्षण एवं प्रभावी कीट-व्याधि नियंत्रण हेतु की गई जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना
उप संचालक कृषि के आदेशानुसार संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर के द्वारा खरीफ, रबी वर्ष 2021-22 में कृषि आदान सामग्री तथा कीटनाशक, कीट के सर्वेक्षण एवं प्रभावी कीट-व्याधि नियंत्रण हेतु क्षेत्र निरीक्षण कर सलाह हेतु जिला स्तरीय दल एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी श्री डी एस पैकरा सहायक संचालक कृषि होगें।
साथ ही अन्य अधिकारी, कर्मचारी नियंत्रण कक्ष मे होगे जिसमे डॉ. पृतांशा भगत विषय वस्तु विशेषज्ञ जो नियंत्रण कक्ष के तकनीकी मार्गदर्शक होगंे। इसी तरह श्री डी.एस. भदौरिया, श्री एन के आईच, श्री डी एन पाण्डेय, श्री आर एल भारिया, श्री खिल्ली सिंह कुशवाहा, श्री एन के रक्सेल सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नियंत्रण कक्ष सहायक होगे।
श्री शिवशंकर यादव, श्री के के सिंह एवं श्रीमती ममता रानी तीनो कृषि विकास अधिकारी तथा श्रीमती अकजा पाण्डेय व श्री हरिशचन्द्र चतुर्वेदी दोनो ग्रामीण विकास अधिकारी भी नियंत्रण कक्ष सहायक होगें। मोनू ठाकुर कम्प्यूटर ऑपरेटर सहायक, नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता वाहन चालक एवं श्री संजय मिंज भृत्य पर होगें।