BJP की मदद से फिर मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, भगवा पार्टी से बिहार को मिलेंगे 2 डिप्टी CM : सूत्र

सूत्रों ने यह भी कहा कि इस समय विधानसभा भंग नहीं की जाएगी. चुनाव भी जल्द नहीं कराए जाएंगे. बिहार में वैसे भी अगले साल चुनाव होना है. लिहाजा समझा जा सकता है कि BJP या JDU जल्दबाजी में नहीं है. फिलहाल फोकस लोकसभा चुनाव पर रहेगा. इस बीच BJP या JDU दोनों ने डील पक्की करने के लिए अपने-अपने सांसदों और विधायकों को पटना बुलाया है.

पटना: 

बिहार में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फिर से पाला बदलने की अटकलों के बीच बीजेपी और महागठबंधन (RJD, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ JDU का गठबंधन) में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी RJD से बढ़ी तल्खी के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन (Mahagathbandhan) तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और दोबारा बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इस बीच सूत्रों ने NDTV को बताया कि नीतीश कुमार 28 जनवरी (रविवार) को बीजेपी के समर्थन से सातवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं, डील के मुताबिक बीजेपी को बिहार में 2 डिप्टी सीएम पद मिलेंगे.

इससे पहले शुक्रवार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सीएम, मंत्री, विधायक और अफसरों को टी पार्टी पर बुलाया. सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप अभी तक नहीं पहुंचे हैं. इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में भी दोनों नेताओं की तल्खी नजर आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *