भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई गई
बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से शिकायतकर्ता पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया था
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली पहलवानों को रविवार को सुरक्षा मुहैया कराई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ताओं को जल्द ही बयान दर्ज कराने को कहा गया है ताकि आगे की जांच की जा सके.
सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को इन पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया था. सिंह के खिलाफ महिला के शील को भंग करने, नजर रखने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 10 के तहत दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार हमने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने वाली पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई है, जिनमें एक नाबालिग पहलवान भी शामिल है. हमने शिकायतकर्ताओं से उनके बयान दर्ज कराने के लिए भी कहा है.”