IND vs AUS: कोच राहुल द्रविड़ ने चौथे टेस्ट से पहले WTC Final को लेकर कह दी बड़ी बात, ‘हर कोई चाहता है…’

Rahul Dravid on Ind vs AUS 4th Test: हमें चुनौतीपूर्ण विकेटों पर खेलना पड़ता है. हम हाल में (2022) दक्षिण अफ्रीका में खेले जहां स्पिनरों की एक नहीं चली थी

IND vs AUS 4th Test: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला के मैच स्पिनरों के लिए अनुकूल पिचों पर खेले जाने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के अंक महत्वपूर्ण है और अधिकतर देश ऐसे विकेट तैयार कर रहे हैं जिनमें परिणाम निकलता है. भारत अभी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट (ICC Bad Rating Indore Pitch for 3rd Test) मैच के विकेट को आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने खराब करार दिया था जिसके बाद टर्न लेते विकेट तैयार करने को लेकर चर्चा छिड़ गई है. इस तरह के विकेट पर मैच तीन दिन के अंदर समाप्त हो रहा है.

द्रविड़ ने (Dravid on Border-Gavaskar Test Series) नागपुर, दिल्ली और इंदौर के विकेटों का बचाव करते हुए कहा,‘‘ मैं इस मामले में बहुत विस्तार में नहीं जाऊंगा. मैच रेफरी अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं. यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि मैं उनके विचारों से सहमत हूं या नहीं. मेरी क्या राय है यह मायने नहीं रखती, लेकिन जब डब्ल्यूटीसी के अंक दांव पर लगे हों तो आपको ऐसे विकेट पर खेलना होगा जिससे परिणाम निकले.”

उन्होंने हालांकि इसके साथ ही यह भी उल्लेख किया कि पिछले कुछ वर्षों में घरेलू टीमों ने जो विकेट तैयार किए हैं उनमें खेलना चुनौतीपूर्ण रहा है. द्रविड़ (Rahul Dravid PC on Ind vs Aus) ने कहा,‘‘ ऐसा हो सकता है और ऐसा केवल भारत ही नहीं विश्व भर में हो रहा है. कभी-कभी हर किसी के लिए सही संतुलन तैयार करना मुश्किल होता है और यह केवल यहीं नहीं अन्य स्थानों पर भी हो सकता है.”

उन्होंने कहा,‘‘ जब हम विदेशी दौरों पर जाते हैं तो हमें चुनौतीपूर्ण विकेटों पर खेलना पड़ता है. हम हाल में (2022) दक्षिण अफ्रीका में खेले जहां स्पिनरों की एक नहीं चली थी. हर कोई ऐसे विकेट तैयार करना चाहता है जहां परिणाम निकले.”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *