छावला गैंगरेप केस का आरोपी अब ऑटोड्राइवर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में छावला गैंगरेप और हत्या के 3 आरोपियों को बरी किया था. लेकिन जेल से आने के बाद भी एक आरोपी ने बुरी आदतें नहीं छोड़ी. उसने 26 जनवरी को अपने साथी के साथ मिलकर लूटपाट के मकसद से ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी.

नई दिल्ली: 

छावला गैंगरेप और हत्या का एक आरोपी अब एक ऑटोड्राइवर की हत्या में गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में छावला गैंगरेप और हत्या के 3 आरोपियों विनोद ,राहुल और रवि को बरी किया था. लेकिन जेल से आने के बाद भी विनोद ने बुरी आदतें नहीं छोड़ी. उसने 26 जनवरी को अपने साथी पवन के साथ मिलकर लूटपाट के मकसद से ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी. बीते रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने मुताबिक दोनों चाणक्यपुरी से ऑटो में बैठे थे, फिर द्वारका सेक्टर 13 के पास विनोद ने चाकू से ऑटो ड्राइवर का गला रेत दिया और दोनों वहां से भाग गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पवन को अरेस्ट किया. फिर पवन से पूछताछ के बाद विनोद को पकड़ा गया. पवन ने बताया की उसे नहीं पता था की विनोद छावला गैंगरेप केस का आरोपी है. 9 फरवरी 2012 को 19 साल की लडकी को कुतुब विहार से अगवा किया गया था.

उसकी गैंगरेप के बाद हत्या कर शव को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में फेंक दिया गया था. 13 फरवरी 2012 को शव को बरामद किया गया था. 2014 में निचली अदालत ने सभी 3 आरोपियों को फांसी सुनाई थी. उसी साल हाईकोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था. लेकिन 7 नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने ये कहते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया था कि पुलिस की जांच में कई खामियां हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *