कोविड के बढ़ते मामलों के बीच चीन का बड़ा फैसला, कोरोना केस का दैनिक आंकड़ा नहीं होगा जारी

चीन में कोरोना जिस तेजी के साथ फैल रहा है, उससे पूरी दुनिया एक बार फिर चिंतित नजर आ रही है. ऐसे में चीन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है.

चीन में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने दुनियाभर को डरा दिया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. इसलिए भारत समेत दुनिया के कई देशों ने फिर से एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.  चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग, जिसने पिछले तीन वर्षों से देश के लिए दैनिक COVID-19 मामले के आंकड़े प्रकाशित किए हैं. अब उनकी तरफ से कहा गया है कि वह अब रविवार से कोविड केस का डाटा जारी नहीं करेंगे.

एनएचसी ने एक बयान में कहा, “प्रासंगिक कोविड ​​जानकारी संदर्भ और अनुसंधान के लिए चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा प्रकाशित की जाएगी,” चीन सीडीसी कोरोना की स्थिति के बारे में अपडेट करेगा. आपको बता दें कि बीते दिन ही ये खबर आई थी कि चीन में इस सप्ताह एक दिन में ही लगभग 37 मिलियन मतलब 3 करोड़ 70 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो गए. यह आंकड़े दुनिया भर में जताए गए दावों से भी अधिक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *