वहीं वीवो एक्स90 प्रो प्लस में 1 इंच-सोनी IMX989 50MP प्राइमरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.75 के साथ आता है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX598 अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50 मेगापिक्सल सोनी IMX758 पोर्ट्रेट (OIS सपोर्ट के साथ) और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप ज़ूम लेंस भी दिए गए हैं।
वीवो एक्स90 प्रो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और प्रो+ मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों डिवाइस में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में हीट बैलेंस के लिए VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
Vivo X90 Pro को पावर देने के लिए 4870mAh की बैटरी मिलती है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं एक्स90 प्रो प्लस में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों वीवो फ्लैगशिप फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 के साथ आते हैं।
Vivo X90 Pro, Vivo X90 Pro+ Price
वीवो एक्स90 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4999 युआन (करीब रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5499 युआन (करीब रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5999 युआन (करीब रुपये) है।
वीवो एक्स90 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6499 युआन (करीब रुपये), वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज का दाम 6999 युआन (करीब रुपये) है।
वीवो एक्स90 प्रो और एक्स90 प्रो प्लस में ओरिजिनल ब्लैक और चाइना रेड कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 6 दिसंबर से चीन में शुरू होगी।