Samsung ला रहा नया 5G स्मार्टफोन, 64MP कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
सैमसंग का नया 5G फोन Galaxy M54 5G जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। कंपनी इस फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर देने वाली है। इसके अलावा इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिलेगा।
सैमसंग (Samsung) ने इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी M53 5G को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी M सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M54 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसी बीच आई एक लीक में इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। साथ ही इस रिपोर्ट में फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी दी गई है।
Appuals और यूट्यूब चैनल द पिक्सल की रिपोर्ट के अनुसार यह 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 800 सीरीज के प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें कंपनी 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी ऑफर करेगी। फोन साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले हो-पंच डिजाइन के साथ आएगा और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन कम से कम 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल मेमरी के साथ आ सकता है। लीक के मुताबिक कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट देने वाली है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलने की उम्मीद है।
इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। बैटरी की जहां तक बात है, तो फोव 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की कीमत 34 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।