डुअल कैमरा और बड़ी स्क्रीन वाला फोन ला रही है पोको, 7000 रुपये से कम होगी कीमत

चाइनीज टेक कंपनी Poco जल्द भारतीय मार्केट में नया Poco C50 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन गूगल प्ले लिस्टिंग में दिखा है और इस रीब्रैंडेड फोन के फीचर्स Redmi A1+ जैसे हो सकते हैं।

टेक कंपनी Poco भारत में अपना बजट स्मार्टफोन सेगमेंट पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है और जल्द एक नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है। Poco C40 के बाद अब नया Poco C50 मार्केट में उतारा जा सकता है और यह स्मार्टफोन गूगल प्ले डाटाबेस पर सपोर्टेड डिवाइसेज की लिस्ट में ‘स्नो’ कोडनेम के साथ दिखा है।

शाओमी की ओर से होम मार्केट में Redmi A1+ शनिवार को लॉन्च किया गया है और उसका कोडनेम भी ‘स्नो’ सामने आया था। ऐसे में संकेत मिले हैं कि नया Poco C50 स्मार्टफोन इस डिवाइस का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। यानी कि इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स Redmi A1+ जैसे ही हो सकते हैं और इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।

इतनी होगी नए पोको स्मार्टफोन की कीमत
रेडमी A1+ को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है, जो 2GB रैम मॉडल की कीमत है। इसके अलावा 3GB वेरियंट को 7,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। नए Poco C50 को भी इस कीमत के करीब लॉन्च किया जा सकता है।

ऐसे हो सकते हैं Poco C50 के स्पेसिफिकेशंस
अगर नया फोन रेडमी A1+ का रीब्रैंडेड वर्जन होगा तो इसमें 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। इस डिस्प्ले से 400nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट मिलेगा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकता है।

Poco C50 में मिलेगा 8MP का प्राइमरी कैमरा
नए स्मार्टफोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है, जिसके साथ दूसरा सेकेंडरी डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ऑथेंटिकेशन के लिए इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *