2 दिन में 20% से ज्यादा गिर गए महिंद्रा की इस कंपनी के शेयर, RBI के एक फैसले का असर
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में पिछले 2 दिन में तेज गिरावट आई है। महिंद्रा फाइनेंशियल के शेयरों में पिछले 2 दिन में 20 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में पिछले 2 दिन में तेज गिरावट आई है। महिंद्रा फाइनेंशियल के शेयर सोमवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 180.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 दिन में 20 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। महिंद्रा फाइनेंशियल के शेयरों में यह तेज गिरावट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक फैसले के बाद आई है। RBI ने लोन रिकवरी के लिए महिंद्रा फाइनेंस के थर्ड पार्टी एजेंट्स की सर्विसेज इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है।
224 से गिरकर 180 रुपये पर आए कंपनी के शेयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 22 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 224.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार 23 सितंबर 2022 को तेज गिरावट आई थी। कंपनी के शेयर 23 सितंबर को बीएसई में 194.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। महिंद्रा फाइनेंशियल के शेयर 26 सितंबर 2022 को 7 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 180.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
22 रुपये से इस लेवल पर पहुंचे कंपनी के शेयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल के शेयरों ने पिछले कुछ साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2008 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 21.95 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2022 को 180 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 5 दिसंबर 2008 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 8.21 लाख रुपये होता।