राजनांदगांव : डोंगरगांव विकासखण्ड में जनसहभागिता से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मिले 3 स्मार्ट टीवी

दानदाताओं का कलेक्टर ने जताया आभार

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव परिसर में आज बिहान मेला का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की मैजूदगी में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जनसहभागिता से 3 स्मार्ट टीवी दान में मिले। कलेक्टर ने जनसहभागिता से स्मार्ट टीवी दान करने वाले ग्रामवासियों के प्रतिनिधियों के रूप में उपस्थित ग्राम रूपाकाठी से श्रीमती गुलाब बाई, श्रीमती घसनींन बाई, ग्राम रीवागहन से श्रीमती सुरेखा पटेल, श्रीमती रेणुका साहू तथा ग्राम सोनेसरार से श्रीमती संगीता साहू, श्रीमती अनुसूइया यादव का सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री टिकेश साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव श्री हीरा भाई निषाद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि डोंगरगांव विकासखण्ड में आगामी दिवसों में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए 10 स्मार्ट टीवी प्रदान करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा ग्रामवासियों द्वारा सहमति प्रदान  किया गया था। इसी तारतम्य में नगर पंचायत डोंगरगांव अध्यक्ष श्री हीरा भाई निषाद द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के 17 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु जनसहभागिता के माध्यम से स्मार्ट टीवी प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्मार्ट टीवी की उपयोगिता के महत्व को देखते हुए कलेक्टर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में जनसहभागिता से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करने की अपील की गई थी। जनसहभागिता से बच्चों  के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करने की अभिनव पहल के लिए ग्रामवासियों का आभार भी व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला  एवं बाल विकास विभाग, अनुविभागीय दंडाधिकारी डोंगरगांव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डोंगरगांव, जनपद पंचायत डोंगरगांव के सभापतिगण, जनपद सदस्यों, उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *