भूषण समूह के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल को 20 जून तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया
इस बार भूषण समूह के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है.
प्रवर्तन निदेशालय ने भूषण समूह के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया है. जहां कोर्ट ने उन्हें 20 जून तक लिए प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर भेज दिया. भूषण समूह के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल को पहले एसएफआईओ ने 2018 में गिरफ्तार किया था. साल 2014 में सीबीआई भी उनकी गिरफ्तारी कर चुकी है. सिंघल कथित रूप से 56000 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में शामिल हैं. नीरज सिंघल को कल ईडी ने कोर्ट में पेश किया था.