बीजापुर : महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के तहत मिनगाचल मे स्थापित हुआ गोबर पेंट इकाई

गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क मिनगाचल मे गोबर पेंट इकाई और रेशम धागाकरण उत्पाद इकाई का शुभारंभ किया। विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगीकरण के माध्यम से स्थानीय महिला स्व सहायता समूह को उद्योग से जोड़ते हुए उनको आर्थिक रुप से सशक्त बनाने की योजना महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के तहत जिले में प्रति विकास खंड 02 रीपा स्वीकृत है जिसमें मिनगाचल मे शुभारंभ किया गया है यहाँ स्थापित इकाई गोबर पेंट निर्माण का संचालन स्थानीय राखी स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है उक्त समूह मे 10 महिलाएं है जिन्हें पेंट निर्माण के लिए तकनीकी प्रशिक्षण कांकेर जिले में दी गई है। शुभारंभ के दिन ही 200 लीटर पेंट का निर्माण समूह की महिलाओं ने किया गोबर पेंट के अन्तर्गत इमर्शन और डिसटेंपर तैयार किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक पेंट है छत्तीसगढ़ शासन के पहल पर सभी शासकीय भवनों को प्राकृतिक पेंट गोबर पेंट से पोताई करने का निर्देश है।
इस दौरान श्री विक्रम मंडावी ने एक और इकाई के रूप में रेशम विभाग द्वारा स्थापित रेशम धागाकरण इकाई का भी शुभारंभ किया उक्त इकाई को कृष्णा महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
शुभारंभ के अवसर पर विधायक श्री विक्रम मंडावी ने कहा कि शासन की नीतियों से ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास की गति तेज हुई है ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है गौठानो मे संचालित आजिविका मूलक गतिविधियों से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है रीपा के अन्तर्गत ग्रामीणों और महिलाओं को उद्यमी के रूप में तैयार कर उनको आत्मनिर्भर बनाने के कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने महिला स्व सहायता को उतकृष्ट कार्य करने और नियमित रूप से आजिविका मूलक कार्यो मे सलंग्न रहकर महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी समूह की महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *