उत्तराखंड में अब ड्रोन के जरिए पहुंचाई जा रही दवा, दुर्गम इलाकों में पहुंच होगी आसान
विषम भौगोलिक परिस्थिति में ऋषिकेश एम्स देश का पहला एम्स बन गया है, जो ड्रोन के जरिए दवा पहुंचाने की तकनीक का प्रयोग करने जा रहा है.
ऋषिकेश:
उत्तराखंड के चिकित्सा सेवा में एक नई क्रांति हो रही है. अब ड्रोन के जरिए ऋषिकेश एम्स से दवा टिहरी पहुंचाई जा रही है. ऋषिकेश एम्स देशभर का पहला एम्स बना है, जहां ड्रोन टेक्नोलॉजी की शुरुआत हुई है.
ऋषिकेश एम्स ने ट्रायल के रूप में गुरुवार से ड्रोन के जरिए दवा पहुंचाने की शुरुआत की.
ऋषिकेश एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर मीनू सिंह ये बताया कि ड्रोन ऋषिकेश से टिहरी के लिए उड़ान भरेगा और नई टिहरी के बोराड़ी में पहुंचकर दवाई डिलीवर करेगा. साथ ही वहां से सैंपल भी लेकर वापस आएगा.
उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतरी हुई हैं, ऐसे में ड्रोन नई क्रांति लेकर आएगा. विषम भौगोलिक परिस्थिति में आज ऋषिकेश देश का पहला एम्स बन गया है, जो इस तकनीक का प्रयोग करने जा रहा है.