Prateik Babbar ने प्रिया बनर्जी संग ऑफिशियल किया रिलेशनशिप, इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस संग शेयर की तस्वीरें
राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गर्लफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही है.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर के बेटे यानी एक्टर प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. इस खास मौके पर फोर मोर शॉट्स प्लीज फेम एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह प्रिया बनर्जी के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के शेयर करते ही सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें, राज बब्बर और दिवंगत स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर हैं, जिनकी पहले सान्या सागर से शादी हुई थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के दौरान दोनों ने अलग होने का फैसला किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की जाने तू… या जाने ना से प्रतीक बब्बर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रहे. जबकि प्रिया बनर्जी बेकाबू, हैलो मिनी जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं.