826 करोड़ बजट, भारत में 130 करोड़ कमाई, दुनियाभर में 6050 करोड़ किए हासिल, विवादों में रही इस फिल्म का बताएं नाम

हिंदी सिनेमा की एंटरटेनिंग मूवीज के बीच हॉलीवुड की मूवीज ने भी दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचा है. न सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में हॉलीवुड मूवीज ने धमाल मचाया है.

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड के लिए कमाई के लिहाज से ये साल काफी बेहतर साबित हो रहा है. रॉकी रानी की प्रेम कहानी और पठान जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इन फिल्मों के बीच हॉलीवुड मूवीज का भी खूब बोलबाला रहा है. हिंदी सिनेमा की एंटरटेनिंग मूवीज के बीच हॉलीवुड की मूवीज ने भी दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचा है. न सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में हॉलीवुड मूवीज ने धमाल मचाया है. ऐसी ही एक हॉलीवुड मूवी है जो भारत में 130 करोड़ रु. तक की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म की रिलीज के बाद कुछ विवाद भी हुए. उसके बावजूद फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. क्या आप जानते हैं कौन सी है ये हॉलीवुड मूवी.

दुनियाभर में कमाए 6050 करोड़ रु.

ये फिल्म है क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर. फिल्म वर्ल्ड वार टू की पृष्टभूमि पर बेस्ड है. ओपेनहाइमर के एक ऐसे साइंटिस्ट थे जो क्वॉंन्टम फिजिक्स के रहस्यों को समझने में मशगूल थे, और, इसी पर रिसर्च भी कर रहे थे. ओपेनहाइमर फिल्म को बार्बी फिल्म से खासी टक्कर मिली, जिसकी वजह से फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. लेकिन धीरे धीरे फिल्म ने अच्छी खासी रफ्तार पकड़ी, जिसका नतीजा ये हुआ कि 826 करोड़ रु में बनी फिल्म ने दुनियाभर में देखते ही देखते 6050 करोड़ रु. की कमाई कर डाली.

फिल्म से जुड़े विवाद

इस दौरान फिल्म कंट्रोवर्सी का भी शिकार रही. खासतौर से भारत में फिल्म के सीन को लेकर खासा विवाद रहा. इस सीन में ओपेनहाइमर बना कलाकार अपने साथी कलाकार के साथ इंटिमेट होता नजर आता है. लेकिन विवाद की बड़ी वजह रही, इस सीन में भगवत गीता का नजर आना, जिस वजह से सीन पर काफी विवाद भी हुआ. इस वजह से फैंस भी नाराज हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *